Uttarakhand : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों रुपये के चोरी हुए मोबाईल बरामद, आईफोन भी उड़ा ले गए थे चोर

Desk : काशीपुर में स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की जिसके बाद गुमशुदा सैकड़ों मोबाइल फोन और टेबलेट के साथ साथ आईफोन बरामद किए हैं. बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत लाखों रुपये तक हो सकती है.

Desk : काशीपुर में स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की जिसके बाद गुमशुदा सैकड़ों मोबाइल फोन और टेबलेट के साथ साथ आईफोन बरामद किए हैं. बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत लाखों रुपये तक हो सकती है.

आपको बता दें कि काशीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता की जिसके दौरान उन्होने चोरी के मोबाइल फोन और टैबलेट का खुलासा किया. पुलिस कप्तान ने बताया कि टीम ने गुमशुदा कुल 107 मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये हो सकती है. पुलिस कप्तान ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले की पुलिस टीम का एसओजी की टीमें विभिन्न कामों के कार्य करते रहते हैं लेकिन इसी के साथ साथ यह टीमें लोगों के खोए हुए मोबाइल को सर्विलांस के जरिए ट्रैक पर रखे रहते हैं.

इन गुमशुदा मोबाइलों को सर्विलांस तथा ट्रैकिंग पर रखकर जैसे ही यह गुमशुदा मोबाइल एक्टिवेट होते हैं तो उनको बरामद कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि सभी फोन स्मार्ट फोन हैं. इसके अलावा दो टेबलेट तथा एक आईफोन भी शामिल है. बरामद मोबाइलों में ओप्पो कम्पनी के 30, वीवो के 23, सैमसंग के 16, रियाल मी के 15, रेडमी के 14, नोकिया के 2, जिओनी, वन प्लस, आईटेल एक्ज़ियाओमी, वन प्लस के 01-01 मोबाइल फोन के अलावा लेनोवो कम्पनी का एक टेबलेट, तथा एक एपल कंपनी का आईफोन शामिल हैं.

सभी मोबाइल, टेबलेट तथा आईफोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द दे दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस तथा एसओजी के द्वारा की गयी यह कार्रवाई दिखाती है कि पुलिस और एसओजी हमेशा लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से काम करती है. सनसनीखेज अपराध को खोलना के अलावा इस तरह का खुलासा पुलिस के ऊपर आम आदमी के विश्वास को बढ़ाता है.

Related Articles

Back to top button
Live TV