Uttarakhand : प्रदेश में गरमाया राजनीतिक माहौल, हरक सिंह रावत बोले- हम ऐसे पड़ाव पर जहां गंभीरता जरुरी

विधानसभा में चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद हरक सिंह रावत कांग्रेस की राजनीति से लगभग दूर नजर आ रहे थे. लेकिनआज पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उनके आवास पर पहुंचे तो फिर राजनीतिक गलियारा गर्म हो गया.

Desk : विधानसभा में चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद हरक सिंह रावत कांग्रेस की राजनीति से लगभग दूर नजर आ रहे थे. लेकिनआज पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उनके आवास पर पहुंचे तो फिर राजनीतिक गलियारा गर्म हो गया. कांग्रेस नेता हरक सिंह के आवास पर हुई बैठक में राजनीतिक चर्चाएं हुई तो हरक सिंह ने भी बड़ा देते हुए साफ कह दिया कि कांग्रेस उत्तराखंड के साथ साथ देश में भी कमजोर हुई हैं.

उन्होने कहा कि देशभर में कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है, सत्तापक्ष को मजबूत विपक्ष ही टक्कर दे सकता है प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करेंगे हर मोर्चे पर मजबूती से काम करेंगे. उन्होने कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता हरीश रावत को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हरीश रावत की राजनीति गंभीर नहीं है हम ऐसे पड़ाव पर हैं जहां गंभीरता जरुरी.

गौर हो कि प्रदेश में कई कांग्रेस के नेताओं ने हरीश रावत को ही प्रदेश ने पार्टी के हार का कारण बताया था. आज हरक सिंह रावत ने भी वरिष्ठ नेता हरीश रावत को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि उन्हे पार्टी के प्रति गंभीर होने की जरूरत है. उन्होने कहा कि हम ऐसे पड़ाव पर हैं जहां गंभीरता जरुरी है.

Related Articles

Back to top button