Uttarakhand: बारिश न होने से किसानों की आलू फसल बर्बाद, नहीं मिल पा रहा फसल बीमा का लाभ

पहाड़ी इलाको के काश्तकार आजकल आलू की फसल में रोग लगने की वजह से बेहद परेशान हैं। समय पर बारिश ना होने की वजह से आलू की फसल में बीमारी लग गई। महंगे दाम पर आलू का बीज कड़ी मेहनत के बावजूद लगाने के बाद आलू की फसल पूरी तरह से मुरझा गयी गई है।

रिपोर्ट- दिनेश पांडेय

हल्द्वानी. पहाड़ी इलाको के काश्तकार आजकल आलू की फसल में रोग लगने की वजह से बेहद परेशान हैं। समय पर बारिश ना होने की वजह से आलू की फसल में बीमारी लग गई। महंगे दाम पर आलू का बीज कड़ी मेहनत के बावजूद लगाने के बाद आलू की फसल पूरी तरह से मुरझा गयी गई है। अब हालात यह हो गये है की फसल तो दूर लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है।

काश्तकारों ने आरोप लगाया है कि फसल का बीमा होने के बावजूद भी प्रीमियम के अनुरूप आलू की फसल का बीमा नहीं मिल पा रहा है। नैनीताल जिले का पर्वतीय इलाका ओखलकांडा सब्जी उत्पादन के लिए बहुत मशहूर है, आलू, टमाटर, मिर्च समेत अनेक सब्जियों का यहां बेहतर उत्पादन है, इस इलाके के ग्रामीण आजकल इसलिये परेशान है की जिन लोगों ने आलू की फसल बोयी थी वह किसी अज्ञात रोग की चपेट में आ गयी है, लगातार खेतों में आलू की फसल मुरझा रही है।

काश्तकारों का कहना है की ऐसा रोग आलू की फसल में पहले नही लगा, अधिकतर खेतों के हाल यही है, अब फसल को बचाने का समय भी नही है, जितनी मेहनत आलू की फसल के लिहाज़ से की गई थी उस परिप्रेक्ष्य में लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है, आलू की फसल इसलिए खराब हुई की समय पर बारिश नहीं हुई, कास्तकारों ने आरोप लगाया है कि आलू की फसल का बीमा होने के बावजूद भी उन्हें प्रीमियम के अनुरूप बीमा नहीं मिल पा रहा हैं।

Koo App
बाल मिठाई को उत्तराखंड की चॉकलेट भी कहा जाता है। यह एक ऐसी चॉकलेट है, जो कोको बीन्स से नहीं बल्कि खोए से बनती है। बाल मिठाई की विशेषता है कि यह खाने में कुरकुरी लगती है। इसका स्वाद लोगों के मन में रच-बस जाता है। इसे अल्मोड़ा की पहचान कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस प्रकार की स्थानीय मिठाइयों का स्वाद चखने आप ‘देवभूमि’ उत्तराखंड कब आ रहे हैं? credit- @pawanbisht1 #uttarakhandtourism #almora #uttarakhand #baalmithai #uttarakhandheaven Uttarakhand Tourism (@uttarakhand_tourismofficial) 23 July 2022

काश्तकारों की फसल खराब हो जाने के मामले पर भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है की बीमा कंपनियां फसल खराब होने पर तापमान का बहाना बनाकर किसानों को गुमराह कर रही है, उन्होंने बीमा कंपनियों की इस शिकायत को विधानसभा स्तर में भी उठाया था और उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से भी कार्यवाही करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button