Varanasi: बीजेपी विधायक का जनता ने किया विरोध, तांत्रिक पूजा करने में जुटे विधायक सौरभ श्रीवास्तव !

उत्तर प्रदेश लोकसभा के 80 सीटों में सबसे हॉट सीट पर नामांकन प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गया है। नामांकन के साथ ही लगातार नेता जनसंपर्क कर अपने पार्टी व प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगने घर -घर पहुंच रहें है।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोकसभा के 80 सीटों में सबसे हॉट सीट पर नामांकन प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गया है। नामांकन के साथ ही लगातार नेता जनसंपर्क कर अपने पार्टी व प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगने घर -घर पहुंच रहें है। वाराणसी में बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव पीएम मोदी के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे है, लेकिन उनकी मुश्किलें मंगलवार को तब बढ़ गई जब उनके कैंट विधानसभा की जनता ने उनका विरोध करने लगे। कैंट विधान सभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपना विरोध होता देख जनता को मानने में जुट गए, तो वही विरोध के दूसरे दिन वैदिक तांत्रिक पूजा कर अपने ऊपर की मुसीबत को दूर करने और बीजेपी को जिताने की कमाना किया। हालाकि बीजेपी विधायक ने जनता के विरोध और नाराजगी को दूर करने की बात कही, लेकिन जनता के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रोल किए गए।

जगन्नाथ कॉरिडोर की जद में आए सैकड़ों परिवार के लोगो ने किया बीजेपी विधायक का घेराव

वाराणसी के कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव पीएम मोदी के लिए वोट मांगने के लिए मंगलवार को अस्सी और नगवा क्षेत्र में निकले। विधायक के पहुंचते ही सैकड़ों परिवार के लोगो ने उन्हे घेर लिया। विधायक ने जब इसका कारण जाना, तो पता चला कि प्रशासन अस्सी क्षेत्र में जगन्नाथ कॉरिडोर बनावा रही है और इसके जद में करीब 300 परिवार आ रहे है। विधायक के प्रति लोगो ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और कॉरिडोर को रद्द करने की मांग की। स्थानीय लोगो की माने तो उनके पूर्वाजनो ने जमीन को अपने पैसे से खरीदा, लेकिन शासन प्रशासन कॉरिडोर के नाम पर उनके घर को खाली करवाने का नोटिस दिया है। मंगलवार को जब बीजेपी के विधायक उनके क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया। बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अधिकारियों से वार्ता कर कॉरिडोर को रद्द करने की बात कही लेकिन इसके बावजूद क्षेत्रीय लोगो ने उनसे सादे कागज पर कॉरिडोर को रद्द करने का लिखित आश्वासन लिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक बीजेपी विधायक को स्थानीय लोगो ने घेर रखा था।

विरोध के दूसरे दिन तांत्रिक पूजा करने पहुंचे बीजेपी विधायक !

मंगलवार को जनता के विरोध के बाद अपने ऊपर आए इस बला को टालने के लिए सौरभ श्रीवास्तव बुधवार को वैदिक तांत्रिक पूजा किया। जब उनसे पूजा के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि मां काली की पूजा कि गई है और इस पूजा से पीएम मोदी को शक्ति प्रदान और तीसरी बार वाराणसी के सांसद बना तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए किया गया है। वही मां काली के अनुष्ठान और वैदिक तांत्रिक पूजा को लेकर पुजारी ने बताया कि यह पूजा पीएम मोदी के जीत के लिए 11 दिनो का रखा गया है और 9 वें दिन बीजेपी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव इस पूजा में शामिल हुए। पंडित हरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह पूजा शत्रुओं के विनाश और देश को उन्नति के लिए किया गया है। पीएम मोदी जिस प्रकार देश को आगे बढ़ा रहे है, ऐसे में उनके मार्ग में कोई बाधा न आए इसके लिए यह अनुष्ठान किया गया है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button