‘संविधान को मजबूत करने के लिए वोट करें’,ये सरकार झूठी…अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा वार

BJP जानबूझ कर गर्मी में वोटिंग करवा रही.ये वोट आपके जीवन को बदल सकता है.सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट डालें. संविधान को मजबूत करने के लिए वोट करें.

सैफई- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार के साथ मतदान किया.मतदान के बाद भी अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.प्रेस कॉन्फ्रेंस अखिलेश यादव ने कहा कि एक महीने पहले भी वोटिंग हो सकती थी.

BJP जानबूझ कर गर्मी में वोटिंग करवा रही.ये वोट आपके जीवन को बदल सकता है.सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट डालें. संविधान को मजबूत करने के लिए वोट करें.ये जो सरकार झूठे वादे करने वाली सरकार है.

किसान परेशान है, युवा के पास रोजगार नहीं.‘महंगाई चरम सीमा पर है, BJP कुछ लोगों को मुनाफा दे रही’है. BJP के लोग चुनावी बॉन्ड से पैसा लेते हैं. निवेश नहीं आया, युवा का भविष्य खतरे में है.कुछ जगहों पर मतदाता परेशान किए जा रहे है.

अखिलेश यादव ने कहा कि BJP की बहुत बुरी हार होने जा रही है.किसानों को गेहूं का रेट नहीं मिल रहा है.फसल की खरीद MSP पर नहीं हो रही है. किसान आंदोलन में किसान शहीद हुए. पुलिस की नौकरी 3 साल की हो जाएगी.बड़े अफसरों को आउटसोर्स पर रखा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आगे आना होगा. BJP के अंदर सत्ता की खींचतान चल रही है.

Related Articles

Back to top button