
दिल्ली की सभी 70 हाई प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग में समय ज्यादा नहीं बचा है। कल कुल 699 कैंडिडेट की किस्मत का फैसला दिल्ली के 1.55 करोड़ वोटर करेंगे। ऐसे में मतदान के दिन सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत होगी और शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे
मिल्कीपुर की क्या है तैयारी
अयोध्या के मिल्कीपुर में भी तैयारी पूरी हो चुकी है। कल 5 फरवरी को होने वाले मतदान में कुल 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 414 बूथों के लिए रवाना हो रही हैं। इस उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच माना जा रहा है।