79 अमृत सरोवर, 1148 प्राकृतिक जल स्रोतों में किया जा रहा जल संरक्षण, संसाधनों की होगी जियो मैपिंग

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में स्थित नौले एवं अन्य जल संसाधनों की जियो मैपिंग की जाए तथा उनका मौसमी अध्ययन किया जाए।

संयुक्त सचिव भारत सरकार राजेश सिंह ने आज विकास भवन सभागार अल्मोड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद में 79 अमृत सरोवर, एवं 1148प्राकृतिक जल स्रोतों में किए जा रहे जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में स्थित नौले एवं अन्य जल संसाधनों की जियो मैपिंग की जाए तथा उनका मौसमी अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर बनने से डाउन स्ट्रीम में क्या परिवर्तन आया है, इसका भी अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार की जाए।

उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम सरकार द्वारा जनपद में संचालित किए जा रहे हैं, उन्हें जनपद में धरातल पर उतारें एवं जिस उद्देश्य के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, वह लक्ष्य पूरा करें।

रिपोट-हरीश भण्डारी

Related Articles

Back to top button