Weather Update: 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग नें बारिश का अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट प्रदेश के 3 जिलों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि नैनीताल चमोली और बागेश्वर जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होनें की संभावना है. इस जिलों में मौसम विभाग नें येलो अलर्ट जारी किया है.

Desk: उत्तराखंड में मौसम विभाग नें बारिश का अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट प्रदेश के 3 जिलों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि नैनीताल चमोली और बागेश्वर जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होनें की संभावना है. इस जिलों में मौसम विभाग नें येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला शासन और प्रशासन ने ऐपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है.

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है,जिसके चलते जनजीवन प्रभावित है. कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामनें आई हैं, इसको लेकर भी प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रहा है. प्रदेश में पर्यटकों का आना लगातार जारी है. जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

गौर हो कि बारिश के कारण प्रदेश में भूस्खलन जैसी समस्या हो जाती है जिसके कारण कई रास्ते बंद हो जाते हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी के साथ 3 जिलों जारी हुए अलर्ट के बाद जिला प्रशासन नें भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र , नदी और नाले किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने की है सलाह दी है.

Related Articles

Back to top button