जब संत ने पहनाई अंगूठी तो चौंककर बोलें PM मोदी- अरे…!

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पुर्ण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की. उन्होंने वहां मौजूद महंत नृत्य गोपाल दास के पैर छुए कर आशीर्वाद लिए. म

Desk : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पुर्ण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद साधु-संतों से मुलाकात किए. उन्होंने वहां मौजूद महंत नृत्य गोपाल दास के पैर छुए कर आशीर्वाद लिए. महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम मोदी को पीठ थपथपाकर उन्हें आशीष दिया. इसके बाद जब वह आगे बढ़ने लगे तो एक संत ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ को अपने हाथ में लेकर उनकी एक उंगली में अंगूठी पहनाई. ऐसे में देखा गया कि जब संत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंगूठी पहनाई तो पीएम ने चौंककर बोलें की अरे…! इसके पहले मोदी की अंगुलियों में कोई भी अंगूठी नहीं थी.

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राणप्रतिष्ठा के बाद बहुत भवुक दिख रहे थे. ऐसे में यह एक भावुक छड़ था, जिसके बाद वहां मौजुद एक संत ने पीएम को एक अंगूठी पहनाई. इसके बाद प्रधानमंत्री ने घूम-घूमकर सबसे मुलाकात किए. तभी देखा गया की एक संत ने उन्हें तुलसी की माला भेंट की. और पीएम मोदी को यहां पर प्रसाद भी दिया गया. और उन्होनें प्रसाद को अपने माथे से लगाकर अपने साथ सहयोगी को दे दिया. इस दौरान चल रही कार्यक्रम में गर्भगृह के बाहर बैठे हजारों लोग जयकारे लगा रहे थे. साथ ही वह घंटियां भी बजा रहे थे.

ऐसे में इसके पहले पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा पूरी की और वह आधे घंटे से अधिक समय तक गर्भगृह में रहे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी, मुख्य यजमान अनिल मिश्रा और मोहन भागवत सहित कई साधु-संत भी मौजूद रहे. तब तक पीएम मोदी को गर्भगृह से निकलते समय एक संत ने मोदी को सोने की अंगुठी पहनाई तो वहीं दूसरे संत ने तुलसी की माला पहनाई.

Related Articles

Back to top button