जब योगी सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव को चूहे ने काटा, जिला प्रशासन में मच गया हड़कंप…

दरअसल, योगी सरकार के आवास और शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव बुंदेलखंड में जन-कल्याणकारी योजनाओंकी जमीनी हकीकत परखने बांदा जनपद के दौरे पर थे. इस दौरान वो जिला स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर रहे थे. तभी देर रात यह घटना हुई.

रविवार देर रात यूपी बांदा में योगी सरकार (Yogi Government) के मंत्री गिरीश चंद्र यादव को एक चुहे ने काट लिया. इसके बाद मंत्री की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. बिगड़ती हालत के बीच मंत्री गिरीश चंद्र यादव को आनन-फानन में जिला अस्पताल बांदा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया.

मंत्री गिरीश चंद्र यादव रात भर जिला अस्पताल में भर्ती रहे और उन्हें सोमवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं अस्पताल में रात भर आला अधिकारियों का तांता लगा रहा. जानकारी के मुताबिक, रात करीब दो बजे सोते समय राज्य मंत्री को कथित रुप से जहरीले कीड़े ने काट लिया. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

सूचना पा कर DM से लेकर ADM, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की टीम ने राज्यमंत्री का इलाज किया और सुबह तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

दरअसल, योगी सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव बुंदेलखंड में जन-कल्याणकारी योजनाओंकी जमीनी हकीकत परखने बांदा जनपद के दौरे पर थे. इस दौरान वो जिला स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर रहे थे. तभी देर रात यह घटना हुई. बहरहाल, राज्यमंत्री की हालत अभी बेहतर है.

Related Articles

Back to top button