WHO प्रमुख ने कहा, 2022 कोरोना महामारी का आखिरी साल होगा अगर….

दुनिया भर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। एक बार फिर लोग कोरोना संक्रमण की दहशत में जी रहे है। वहीं इस बीच WHO के प्रमुख डॉ टेड्रस अधनोम ने बताया है कि साल 2022 कोरोना महामारी का आखिर साल हो सकता है।

दुनिया भर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। एक बार फिर लोग कोरोना संक्रमण की दहशत में जी रहे है। वहीं इस बीच WHO  के प्रमुख डॉ टेड्रस अधनोम ने बताया है कि साल 2022 कोरोना महामारी का आखिर साल हो सकता है।

लेकिन उसके लिए पहले विकिसत देशों को अपने यहां बनी वैक्सीन को दूसरे देशो के साथ शेयर करना होगा। अगर हम साथ मिलकर असमानता को दूर करते हैं तो महामारी को भी खत्म कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कोई देश नहीं है जो कोरोना महामारी से अछूता हो  लेकिन अब हमारे पास इस महामारी को रोकने के लिए कई हथियार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन की असमानता ने ही ओमिकॉन वेरिएंट के लिए आर्दश परिस्थितियां पैदा की है। ऐसे में उन्होने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण और अन्य साधनों में देशों के बीच समानता पर जोर दिया है।

Related Articles

Back to top button