इस गाने को सुनकर क्यों खराब हुआ लोगों का दिमाग !

ओटीटी पर जलवे बिखेरने के बाद आमिर के बेटे जुनैद ने अब बड़े पर्दे पर आ चुके हैं।

ओटीटी पर जलवे बिखेरने के बाद आमिर के बेटे जुनैद ने अब बड़े पर्दे पर आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ एक फिल्म की है। जिसका एक गाना मेकर्स ने रीलीज भी कर दिया है। इतना ही नहीं उसे सुनने के बाद दर्शकों का दिमाग खराब हो गया है। ऐसा क्यों हुआ बताते हैं- दरअसल दोनों एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयापा में एक साथ नजर आने वाले हैं। इसी का पहला गाना रीलीज हुआ है। इसे सुनने के बाद दर्शकों ने अपना सर पकड़ लिया है। साल 2023 में खुशी कपूर ने ‘द आर्चीज़’ में बेट्टी कूपर की भूमिका निभाई थीं। आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी अपनी पहली फिल्म ‘महाराज’ से सबका दिल जीत लिया था। इस साल दोनों ही स्टार किड्स रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के जरिये जलवे बिखेरने जा रहे हैं।

गाना रीलीज़ होते ही लोगों की आई प्रतिक्रिया

काफी लोगों ने इस गाने की लिरिक्स को लेकर इसकी धुन पर और एक्टर्स की एक्टिंग पर रिएक्शन दिया है। कुछ लोगों ने जहां एक तरफ दोनों की तारीफ की तो वहीं कई लोग इसपर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। वो गाने की लिरिक्स और धुन पर मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button