डिजिटल स्टोरी- NCP नेता व मुंबई के हाईप्रोफाइल लोगों में गिने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिशनोई गैंग ने ली.बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए फुल प्रूव प्लानिंग की गई थी. बकायदा कई दिनों तक रेकी की गई. उसके बाद दशहरे के दिन शोर शराबे भीड़-भाड़ और आतिशीबाजी के बीच बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई. ताकि फायरिंग की आवाज शोरगुल में ही दब जाए.
लेकिन बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के पीछे कई राज छिपे हैं,,,बहुत सारे परत इस मामले में खुलने बाकी है.जानकारी के लिए बता दें कि लॉरेंस बिशनोई गैंग में शामिल होने वाले हत्यारे कोई बिड़ले क्रिमनल नहीं है. पर बाबा सिद्दीकी की हत्या को उन्होंने बखूबी अंजाम दिया.चलिए अब बाबा सिद्दीकी के हत्यारों के बारे में डिटेल से बतातें है कि आखिर किस वजह से उन्होंने ये कांड किया.
बाबा सिद्दीकी को मारने वाले हत्यारों की इनसाइट स्टोरी
बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले 4 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके है…. पर पुलिस की जांच में टोटल 6 हत्यारोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है. पर पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि ये काम सिर्फ 6 लोगों का नहीं किया है…करीब 10 से 15 लोगों का ग्रुप इस बड़े मर्डर को अंजाम देने में शामिल है.बाबा सिद्दीकी को मारने की प्लानिंग 3 महीने पहले ही की गई थी. बाबा सिद्दीकी मर्डर में आरोपी शूटर्स गुरमेल सिंह,धर्मपाल कश्यप,प्रवीन लोनकर, शिव कुमार, जिशान अख्तर के साथ हरीश कुमार शामिल है.बिशनोई गैंग की ओर से इन्हें काम मिला, सभी लोगों को उनके रोल समझाए गए हर एक को अलग-अलग सेट टारगेट बेस काम दिया गया था. ताकि बाबा सिद्दीकी को मारने में कोई भी गड़बड़ी न हो.इन लोगों को फोन दिए गए…हथियार दिए गए….रहने के लिए जगह दी गई…..काम बताया गया और इस काम को पूरा करने के बदले में बहुत बड़ी रकम देने की बात कही गई.पर इन हमलावरों में बिल्कुल सटीक तौर पर ये नहीं पता था कि बाबा सिद्दीकी को मारने का टारगेट लॉरेंस बिशनोई ने दिया है….उन्हें तो बस काम पूरा करने के बदले में मोटी रकम देने की बात कही गई थी बस……
प्रवीन लोनकर डेयरी की दुकान में काम करता था. प्रवीण लोनकर भाई शुभम के साथ पुणे में डेयरी चलाता था. जबिक शिव और धर्मराज स्क्रैप की दुकान में काम करता था. जिसमें धर्मराज कश्यप यूपी के बहराइच का रहने वाला है.दोनों ही दुकानें आस-पास थी. यहीं से प्रवीन और शिव और धर्मराज एक साथ आए.प्रवीन लोनकर ने ही हथियार स्पलाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी.दूसरी ओर गुरमेल और जीशान की मुलाकात जेल में हुई थी.बहुत समय पहले कैथल जेल में जब दोनों बंद थे, तभी शूटर गुरमेल की मुलाकात पंजाब के हथियार सप्लायर जीशान अख्तर से हुई थी, जिसके बाद दोनों की जेल में ही अच्छी दोस्ती हो गई और गुरमेल ने जीशान को अपना गुरु बना लिया.
यू-ट्यूब से फायरिंग सीखी,कई बार बाबा के घर गए थे रेकी करने
बाबा सिद्दीकी की हत्या की प्लानिंग पुणे में की गई थी.शूटर्स मुंबई में बिना मैगजीन के शूटिंग प्रैक्टिस करते थे.यू-ट्यूब से फायरिंग सीखी थी. कई बार बाबा के घर गए थे.ताकि हर एक एक्टिवी को अच्छे से समझ सके.पुलिस ने अबतक 15 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए. घटना से 25 दिन पहले घर,ऑफिस की रेकी भी की गई थी.बता दें कि अब बहराइच से चौथा आरोपी हरीश कुमार गिरफ्तार हुआ है.हरीश कुमार वो शख्स है जो, हमलावरों को पैसा मुहैया कराया था. बहराइच के गंडारा गांव से हरीश की गिरफ्तारी हुई है.हरीश कुमार बहराइच का रहने वाला, पुणे में स्क्रेप डीलर था. गुरमैल सिंह कैथल का रहने वाला है.इसके अलावा धर्मराज का भाई अनुराग भी पुलिस हिरासत में है.जमानत पर बाहर आने पर लॉरेंस के गुर्गों के बुलाने पर गुरमैल सिंह मुंबई पहुंचा था.मुंबई के कुर्ला में किराए का कमरा दिलाया गया था. वहीं प्रवीण ने ही तीन में से दो शूटरों को भर्ती किया था.
शिव ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “यार तेरा गैंगस्टर है जानी”
इसके अलावा गौर करने वाली बात ये भी है कि घटना से करीब 80 दिन पहले शूटर शिव कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था कि “यार तेरा गैंगस्टर है जानी”. शिव हमेशा गैंगस्टर वाले वीडियो स्टेटस पर लगाता था.इसके अलावा प्रवीन के भाई शुभम लोनकर ने भी अपने फेसबुक पोस्ट में एक्टर सलमान खान का जिक्र करते हुए लिखा था कि उससे जुड़े लोगों को मुसीबत उठानी पड़ सकती है.मर्डर प्लानिंग के साथ गंडारा गांव में 3 लोगों के खाते में 50-50 हजार आए.मुंबई पुलिस बैंक खातों को लेकर भी जांच कर रही है. जिनके खातों में पैसा आया वो लोग अभी फरार हैं.अभी भी जीशान और शूटर शिव की तलाश में मुंबई पुलिस कर रही है.