UP Election Results: क्या Exit Poll से इतर आएंगे यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे, समाजवादी पार्टी की क्या रहेगी स्थिति ?

उत्तर प्रदेश के चुनाव समाप्त हो गए. सबसे बड़े राज्य में सबसे लम्बा चुनाव चला. 7 चरणों में हुए हुए मतदान में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एवीएम में कैद हो गया. चुनाव के बाद जब एग्जिट पोल सामने आये तो लगभग सरकार किसकी बनेगी इसका खाका लोगों के सामने आ गया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चुनाव समाप्त हो गए. सबसे बड़े राज्य में सबसे लम्बा चुनाव चला. 7 चरणों में हुए मतदान में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एवीएम में कैद हो गया. चुनाव के बाद जब एग्जिट पोल सामने आये तो लगभग सरकार किसकी बनेगी इसका खाका लोगों के सामने आ गया. तमाम एग्जिट पोल करने वाली एजेंसीयो ने भाजपा की बढ़त को दिखाया है. वही समाजवादी पार्टी को भी बेहतर प्रदर्शन की स्थिति में रखा है. जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों ने यह उम्मीद भाजपा के लिए जगा दी है,लेकिन सपा लगातार कह रही है कि गठबंधन मजबूत है और 400 से अधिक सीटों पर एक बड़ी जीत दर्ज करेगी.


भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों समेत बड़े नेताओं ने इस एग्जिट पोल को ही नतीजे मानने का मन बना लिया है,लेकिन वास्तविक तस्वीर क्या होगी इसकी जानकारी तो 10 मार्च को ही होगी. समाजवादी पार्टी ने बड़े मजबूती के साथ आरएलडी और सुभसपा के साथ चुनाव में उतरी और ताबरतोड़ रैलियां कर जनता को अपने पक्ष में मजबूत करने की बात की. बड़ी भीड़ आने से गठबंधन ने अपने आप को मजबूत माना और जीत का दावा करने का हौसला बुलंद रखा.
लेकिन अब एग्जिट पोल के सर्वे कुछ और ही नतीजे होने की उम्मीद जता रहे है. आने वाले 10 मार्च को चुनाव के नतीजों की क्या रूप रेखा होगी ये देखने वाली बात होगी लेकिन इससे पहले ही समाजवादी पार्टी लगातार कह रही है कि एग्जिट पोल से इतर नतीजे देखने मिलेंगे. हालाँकि किस पार्टी के उपर सत्ता रंग इस होली चढ़ेगा ये 10 मार्च को ही पता चलेगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है.

न्यूज 24 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 294, सपा को 105, बसपा को 2, कांग्रेस को 1 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान जताया है वहीं जन की बात एग्जिट पोल, यूपी में बीजेपी के लिए 222-260, सपा के लिए 135-165, बसपा के लिए 4-9, कांग्रेस के लिए 1-3 और अन्य के लिए 3-4 सीटों का अनुमान लगाया है.

वहीं टाइम्स नाउ – वीटो एग्जिट पोल ने यूपी में बीजेपी के लिए 225, एसपी के लिए 151, कांग्रेस के लिए 14 और अन्य के लिए 9 विधानसभा सीटों के साथ दोबारा भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया है.

अगर बात टीवी9 की करे तो भाजपा को 211 -225 ,समाजवादी पार्टी को 146-160 बीएसपी 14-24 और अन्य के खाते में 4-6 सीटों के जाने का अनुमान जताया है.
इंडिया न्यूज़ के अनुसार भाजपा 222-260, समाजवादी पार्टी 135-165 बीएसपी 4 -9 और अन्य के कहते में 5-12 तक की सीटों का अनुमान है.

गौरतलब है कि ये सिर्फ एक अनुमान भर है लेकिन वास्तविक तस्वीर के लिए 10 मार्च का इंतज़ार करना होगा. अगर ये एग्जिट पोल चुनावी नतीजों से इतर होते हैं तो भाजपा के लिए बड़ा झटका होगा तो वही समाजवादी पार्टी के ऊपर जनता का भरोसा दिखेगा.

Related Articles

Back to top button