दुनिया : काबुल में विस्फोट के बाद हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी, तालिबान ने हमले के लिए ‘पाक’ को बताया जिम्मेदार

आतंकी हमले में घायलों या मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. घटनास्थल के आसपास वाले इलाके में चीनी राजनयिकों और निवेशकों की तादाद अधिक है. सोमवार को यहीं के "चीनी होटल" में ये हमला हुआ. हमलावरों के पास आत्मघाती जैकेट भी थे.

सोमवार को काबुल के शार-ए-नौ स्थित एक होटल में विस्फोट के बाद भारी गोलाबारी की सूचना मिली. ये विस्फोट चीनी राजनयिकों और निवेशकों के आवास के पास स्थित एक होटल में हुआ. जानकारी के मुताबिक, भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया था.

आतंकी हमले में घायलों या मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. घटनास्थल के आसपास वाले इलाके में चीनी राजनयिकों और निवेशकों की तादाद अधिक है. सोमवार को यहीं के “चीनी होटल” में ये हमला हुआ. हमलावरों के पास आत्मघाती जैकेट भी थे.

वहीं मीडीया रिपोर्ट्स की माने तो इस हमले में तालिबान के कथित लड़ाके भी घायल हुए हैं. घटना से परिचित एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, “हमले के दौरान बहुत तेज धमाका हुआ और इसके बाद काफी गोलियां चलीं.”

वहीं तालिबान के सूत्रों ने कहा, “हम पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक स्टेट (ISIS या IS) द्वारा हमले की संभावना से वाकिफ थे और पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान “अफगानिस्तान को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है और चाहता है कि वह फिर से आतंकी राज्य घोषित किया जाए.”

Related Articles

Back to top button