हवाई सफर के नए युग की ओर दुनिया, पहले विद्युतिकृत विमान का हुआ सफल परिक्षण

ग्रांट काउंटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार सुबह 7:10 बजे पूरी तरह बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान एलिस का सफल परिक्षण हुआ

युनाइटेड स्टेट्स के वाशिंगटन शहर में स्थित ग्रांट काउंटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार को एविएशन इंडस्ट्री में ऐतिहासिक कदम लिया गया। ग्रांट काउंटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार सुबह 7:10 बजे पूरी तरह बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान एलिस का सफल परिक्षण हुआ।

दुनिया के पहले पूर्ण रूप से विद्युतिकृत विमान एलिस ने बृहस्पतिवार सुबह 7:10 बजे उड़ान भरी। ग्रांट काउंटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एलिस कुल 8 मिनट तक हवा में रहा। जिस दौरान एलिस ने 3500 फुट की ऊंचाई तक का सफर तय किया। एविएशन एयरक्राफ्ट जिसने इस हवाई जहाज का निर्माण किया है ने दावा किया है कि यह 260 नॉट्स तक की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। एविएशन के अध्यक्ष और सीईओ ग्रेगरी डेविस ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुये कहा कि आज हम हवाई सफर के नए युग की ओर चल पड़े हैं। हमने एलिस की अविस्मरणीय पहली उड़ान के साथ आकाश को सफलतापूर्वक विद्युतीकृत कर दिया है। अब लोग सस्ती, स्वच्छ और बेहतर नागरिक उड़ानें देख सकेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान एविएशन के अध्यक्ष, सीईओ के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। विद्युतिकृत विमान के तीन विभिन्न मॉडलों का विमोचन बृहस्पतिवार को किया गया है। पहला मॉडल 9 सीटर यात्री विमान, दूसरा 6 सीटर एग्जीक्यूटिव केबिन और तीसरा मॉडल ई कार्गो श्रेणी का विमान है । जिसमें 9 सीटर यात्री विमान 1134 किलो तो ई कार्गो विमान 1179 किलो के अधिकतम भार के साथ उड़ान भर सकता है।

Related Articles

Back to top button