
डेस्क : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिविल हॉस्पिटल हजीरा के OST सेंटर में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव और एड्स नोडल अधिकारी डॉक्टर विजय पाठक के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता OST सेंटर के प्रभारी डॉक्टर रश्मी मिश्रा और हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर प्रशांत नायक ने की।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक डॉक्टर बिंदु सिंघल ने OST क्लाइंट, संकल्प समाज सेवी संस्था के स्टाफ और जन समुदाय को योग और ध्यान की महत्ता के बारे में बताया। सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि उनका मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य हमेशा स्वस्थ रहे।
इस अवसर पर दिशा यूनिट के कुलदीप सिंह भदौरिया, प्रहलाद शाक्य (OST डाटा मैनेजर), सोनम सेंगर (OST काउंसलर), सुनीता भदौरिया (ANM), टीबी यूनिट के स्टाफ, TI एनजीओ, SSK एनजीओ, और लेप्रा सोसाइटी एनजीओ के सदस्य भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सभी को बेहतर जीवन के लिए योग को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।