आज योगी आदित्यनाथ यूपी में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता सिरकत करेंगे। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करने वाले हैं। हाई प्रोफाइल गेस्ट फंक्शन को अंटेड करेंगे। सबसे खास बात ये है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आ सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गज नेताओ के साथ ही कई बड़े अभिनेताओं के भी शामिल होने की खबर है। बता दें, हरियाणा, हिमाचल, सिक्किम, उत्तराखंड, असम, बिहार, गोवा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इवेंट का हिस्सा बनेंगे। योगी के करीब 50 मंत्री शपथ लेंगे। राजनीतिक हस्तियों के बीच वीआईपी मूवमेंट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ आएंगे।
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन है जहाँ पर शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ रात्रिभोज करेंगे CM राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया है, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को रात्रिभोज का निमंत्रण,शपथ ग्रहण समारोह के बाद होगा ये रात्रि भोज।
आज होने वाले शपथ ग्रहण में करीब 200 वीआईपी मेहमानों के साथ 50000 लोग योगी के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे। विपक्ष के कई सारे बड़े नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है, वही अन्य राज्य के मुख्यमंत्रीयो को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है।