
लखनऊ; अधूरे पड़े जेपी NIC सेंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का योगी सरकार ने निर्णय लिया है. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से 83 करोड़ रुपये बजट की स्वीकृति मिल गई है. बजट की मंजूरी मिलने के बाद जेपी सेंटर निर्माण प्रक्रिया पूर्ण होने का रास्ता साफ हो गया है. राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इस सेंटर का निर्माण पूर्ण होने के पश्चात लोगों को कई प्रकार की सहूलियतें मिलेंगी.
गौरतलब है कि जेपी सेंटर के निर्माण कार्य को लेकर जांच कराई गई थी. जिसके चलते निर्माण कार्य पर रोक लगी थी. हांलाकि, जांच की प्रक्रिया अब संपन्न हो चुकी है. लेकिन अभी तक किसी पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. अब योगी सरकार ने सेंटर के होटल ब्लॉक को छोड़कर सभी कार्य पूरा कराने का निर्णय लिया है.
ज्ञात हो कि जेपी एनआईसी सेंटर का निर्माण तत्कालीन अखिलेश सरकार ने प्रारंभ कराया था. लेकिन 2017 में सूबे में योगी सरकार बनने के बाद सेंटर निर्माण के खिलाफ जांच बैठा दी गई थी. जिसके तलते करीब 6 वर्षों तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा रहा. अब योगी सरकार ने अधूरे पड़े उसी कार्य को पूर्ण करने के लिए 83 करोड़ का भारी भरकम बजट जारी किया है.