
सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद, एक के बाद एक बड़े फैस ले रहें है। अब उन्होंने गरीबों को सस्ता खाना खिलाने के लिए भी एक फैसला लिया है। जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए अन्नपूर्णा कैंटीन खोली जाएंगी। और इन कैंटीन में गरीबों को बेहद सस्ते दाम में खाना मिलेगा।
बता दे कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को भी बढ़ा दिया था। जिससे जून 2022 तक यूपी में फ्री राशन मिलता रहेगा। इस दौरान सीएम ने कहा था कि प्रदेश के हित में पहला निर्णय लिया गया और सरकार का यह फैसला जनता को समर्पित है।

वही इससे पहले पिछले गुरुवार को भी देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की थी। यूपी में युवाओं को रोजगार देने के संबंध में की गई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सेवा चयन बोर्ड को सीएम योगी ने 100 दिन में 10 हजार से ज्यादा सरकारी भर्तियां कराने के निर्देश दिये थे।