UP को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की राह में योगी सरकार का बड़ा कदम, Deloitte India के साथ साइन हुआ MoU

सीएम योगी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की समृद्धि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने डेलॉयट इंडिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य सरकार के सभी विभागों की ओर से कंसल्टेंट एजेंसी को पूरा सहयोग प्राप्त होगा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस दौरान निर्देशित भी किया.

शुक्रवार को यूपी सरकार और डेलॉयट इंडिया के बीच एक अहम समझौता हुआ. प्रदेश सरकार और डेलॉयट इंडिया के बीच हुआ यह अहम करार राज्य की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान देने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेलॉयट इंडिया के साथ समझौता कार्यक्रम में अपना संबोधन भी दिया जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं.

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश अनंत संभावनाओं वाला प्रदेश है. इसके पोटेंशियल को आगे बढ़ाने के लिए कभी सही प्रयास नहीं हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना जैसी भीषण महामारी के दौर में भी प्रदेश की क्षमता और संकल्प को सबने देखा और सराहा है. लॉकडाउन की अल्प अवधि को छोड़ दें तो कोविड काल में उत्तर प्रदेश कभी रुका नहीं.

सीएम योगी ने आगे कहा कि कोरोना काल के दौरान भी हमारी औद्योगिक इकाइयां लगातार चलती रहीं. उन्होंने कहा कोरोना काल को छोड़ दें तो हमारे पास मात्र 03 वर्ष ही मिले थे, बावजूद इसके इन 03 वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने में हमने सफलता पाई है. सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे यूपी सरकार और डेलॉयट इंडिया के बीच हुए करार पर कहा कि अगर हम ऐसा कर सकते हैं तो 05 साल में प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी जरूर सफल होगा.

सीएम योगी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की समृद्धि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने डेलॉयट इंडिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य सरकार के सभी विभागों की ओर से कंसल्टेंट एजेंसी को पूरा सहयोग प्राप्त होगा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस दौरान निर्देशित भी किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले 90 दिनों के भीतर डेलॉयट इंडिया संस्था अद्यतन स्थिति के अनुसार सेक्टरवार अध्ययन करते हुए गहन विवेचना के साथ भावी कार्ययोजना प्रस्तुत करे. कार्ययोजना का परीक्षण मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मंत्री समूह द्वारा कार्य योजना की समीक्षा भी की जाएगी.

बता दें कि यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिहाज से लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विश्व प्रसिद्ध कंसल्टेंट एजेंसी ‘डेलॉयट इंडिया’ और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित हुए. उत्तर प्रदेश सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट और डेलॉइट इंडिया के बीच हुआ यह अहम करार राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक सुगम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने में बेहद कारगर साबित होगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV