कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर भड़के युवा कांग्रेसी, बोले- एक्ट्रेस पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा

कंगना रनौत के हाल ही में दिये आजादी वाले बयान को लेकर शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि, कंगना के बयान पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए।

कंगना रनौत के हाल ही में दिये आजादी वाले बयान को लेकर शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि, कंगना के बयान पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए।

आपको बता दें कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान 1947 में मिली आजादी और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि वो आजादी नहीं थी बल्कि भीख थी। कंगना इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली है।

वहीं कंगना रनौत ने अपने इस बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, मैंने स्वतंत्रता सेनानियों या शहीदों का अपमान नहीं किया है और कोई अगर आरोप साबित कर दे तो मैं पद्मश्री वापस लौटा दूंगी।

Related Articles

Back to top button