Desk: यूकेएसएसएससी ( UKSSSC )पेपर लीक ( Paper Leak )मामलें में लगातार एसटीएफ ( STF )की कार्यवाई चल रही है. प्रदेश में इस मामले को लेकर सियासत भी गरम है. विपक्ष लतागार पेपर लीक मामले को लेकर धामी( Dhami ) सरकार पर हमलावर है. तो वही सरकार का कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जाएगा.
अब इस मामले को लेकर युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अल्मोड़ा में आज युवाओं ने चैघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा धरना स्थल पहुंचे. प्रतियोगी छात्रों नें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओ का कहना है कि उत्तराखंड आज घोटाला प्रदेश बन गया है. एक के बाद एक जिस तरह भर्तियों में धांधली सामने आ रही है उससे प्रदेश के युवाओं में हताशा व निराशा का माहौल है.
इस दौरान युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में कई सफेदपोश व बड़े मगरमच्छ भी शामिल है, जो कि सरकार या किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते है. युवाओं से सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर सरकार वाकई में पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों को सजा देने चाहती है तो वह सीबीआई जांच की संस्तुति क्यों नहीं कर रही है. युवाओं ने सरकार से यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान युवाओं ने जनगीत गाकर सरकार को चेताने का काम किया.