सांप के जहर की तस्करी करने वाले एलविश यादव को VIP ट्रीटमेंट, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में खिंचवाई फोटो

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल, कैमरा ले जाना और इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है।

यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर चर्चा का बाजार हमेशा गरम रहता है। इसी बीच एक बार फिर एलविश यादव विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, एलविश यादव गुरूवार को वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने भोलेनाथ की पूजा कर मंदिर परिसर में ही फोटो खिंचवाई, जिसके बाद उनका विरोध किया जा रहा है।

पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर दर्ज कराई शिकायत

मंदिर परिसर में फोटो खिंचवाने को लेकर एलविश यादव के खिलाफ अधिवक्ता ने वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं, इस मामले में जानकारी मिलने के बाद ज्वाइंट सीपी ने जांच कराने के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल, कैमरा ले जाना और इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है।

Related Articles

Back to top button