Zydus Cadila की तीन खुराक वाली COVID वैक्सीन ZyCoV-D को शुरुआत में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों में पेश किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को इन राज्यों को उन जिलों की पहचान करने के लिए कहा, जहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक तक नहीं ली है।
इन सात राज्यों में बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। बयान में बताया गया कि जायकोव-डी लगाने के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं इससे पहले भारत सरकार ने जाइडस कैडिला कंपनी के टीके ‘ जाइकोव-डी ‘ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिया था।
जाइकोव-डी टीके को भारत के औषधि नियामक ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी थी। वहीं सुई मुक्त इस वैक्सीन की हर डोज देने के लिए 93 रुपये की कीमत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की जरूरत होगी, इस वैक्सी न की तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतर पर दिया जाएगा। यह वैक्सी न पूरी तरह स्वकदेशी है।