कैलाश धाम का सफर होगा आसान, 11000 फीट की ऊंचाई पर बन रही रोड…

श्रद्धालुओं के लिए अब कैलास धाम तक पहुंच आसान हो जाएगी। दरसल, सरकार 11000 फीट की ऊंचाई पर सड़क बनवा रही है। चार किलोमीटर लंबी इस सड़क पर डामरीकरण शुरू हो चुका है। बीआरओ के जवान प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद 11000 फीट की ऊंचाई पर डामरीकरण के कार्य में जुटे हुए हैं। करीब चार किलोमीटर हिस्से में गुंजी से नावी के बीच सड़क पर डामर लगना शुरू हो गया है। आदि कैलास नावी के पास ही स्थित है। आदि कैलास की यात्रा का बहुत धार्मिक महत्व है। अभी तक सड़क कच्ची होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें होती थीं।

भारी हिमपात से पहले बीआरओ डामरीकरण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यहां का मौसम तीखी हवाओं के चलते प्रतिकूल बना हुआ है। जवानों को डामरीकरण के लिए दिन में पांच घंटे का समय ही मिल पा रहा है। बननेवाली दुरुस्त सड़क से स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र में तैनात जवानों को भी लाभ मिलेगा। वहीं, सड़क पर डामरीकरण शुरू होते ही क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रवासियों ने बीआरओ और सरकार को आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button