
अम्बेडकरनगर; जिले में बड़ी दुर्घटना घटी है. यहां बसखारी थाना क्षेत्र के छाँगुरपुर मिश्रौलिया गांव में शुद्धकर्म कार्यक्रम में शामिह होने गए 10 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए. घटना के बाद झुलसे सभी 10 लोगों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, घटना में झलसे लोगों के परिजनों में चिंता का माहौल है.
अम्बेडकरनगर- आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 10 लोग झुलसे,गांव के शुद्धकर्म कार्यक्रम में शामिल होने गए थे लोग,ईलाज के लिए सभी भेजे गए अस्पताल,जिला अस्पताल में चल रहा है सभी का ईलाज,बसखारी थाना क्षेत्र के छाँगुरपुर मिश्रौलिया गांव का मामला.#Ambedkarnagar pic.twitter.com/p8MWr6upnX
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 17, 2023
फिलहाल सभी झुलसे लोगों का जिला अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टरों की विशेष टीम सभी का इलाज कर रही है. घटना आकाशीय बिजली गिरने के चलते होने के कारण प्रशासन बेहद गंभीर है.