उत्तर प्रदेश माध्यम शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट जारी कर दिया। और इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस बार 85.33 प्रतिशत रहा। बता दे कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की निदेशक ने रिजल्ट घोषित किया और इस दौरान सचिव दिव्यकान्त शुक्ल भी मौजूद रहे।
बता दे कि 12वीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी और परीक्षा में 90 प्रतिशत छात्राएं सफल रही है। वहीं इस परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40% के साथ टॉप किया। जबकि प्रयागराज की अंशिका यादव के साथ संयुक्त रूप से बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहें। जबकि इस परीक्षा में फतेहपुर के बालकृष्ण को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला।
वहीं अब यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा मे टॉप करने वाली फतेहपुर की दिव्यांशी अग्रहरी जिन्होंने 95.4 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह प्रोफेसर बनना चाहती है ताकि देश की शिक्षा नीति में जो गड़बड़ी चल रही है उसे वह ठीक कर सकें। साथ ही उन्होंने परीक्षा में टॉप करने का श्रेय अपने अध्यापकों माता-पिता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को दिया और बताया कि गणित उनका पंसदीदा बिषय है। उन्होंने आगे बताया कि 10 वीं में उनका प्रदेश में 13वां स्थान था। वही इस दौरान उन्होंने बताया कि वह सेल्फ स्टडी में ज्यादा विश्वास करती है।