लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच का प्रमोशन, 10 IAS बनेंगे ACS, इनको मिलेगी तैनाती

3 साल के इंतजार के बाद 1990 बैच को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है। 1990 बैच आईएएस को अब अपर मुख्य सचिव का पद दिया जाएगा।

3 साल के इंतजार के बाद 1990 बैच को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है। 1990 बैच आईएएस को अब अपर मुख्य सचिव का पद दिया जाएगा। इससे पहले 1989 बैच IAS का प्रमोशन जून 2020 में हुआ था, तब से 1990 के प्रमोशन में अड़ंगेबाजी हुई थी। 1990 बैच की राह में किसी ने ठीक से कांटे बिछाए थे, जो अब दूर हो गए हैं।

1990 बैच के 10 आईएएस अब ACS बनेंगे। नितिन रमेश गोकर्ण और अनीता सिंह ACS बनेंगी। हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार,दीपक कुमार,सुधीर बोवड़े,अर्चना अग्रवाल सुधीर गर्ग भी अपर मुख्य सचिव बनेंगे।

  • 1990 बैच के 10 आईएएस बनेंगे ACS
  • नितिन रमेश
  • गोकर्ण और अनीता सिंह
  • हिमांशु कुमार
  • कल्पना अवस्थी
  • रजनीश गुप्ता
  • जितेंद्र कुमार
  • दीपक कुमार
  • सुधीर बोवड़े
  • अर्चना अग्रवाल
  • सुधीर गर्ग.
  • इससे पहले देर रात 8 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे
  • पीयूष मोर्डिया ADG ज़ोन लखनऊ बनाये गये
  • प्रवीण कुमार आईजी रेंज अयोध्या बने
  • उपेन्द्र अग्रवाल JCP लखनऊ बनाए गए
  • अमरेन्द्र प्रसाद सिंह DIG देवी पाटन रेंज
  • नचिकेता झा IG मेरठ रेंज
  • दीपक कुमार IG आगरा रेंज
  • एसआरए कुलकर्णी DIG अलीगढ़
  • अमित वर्मा ADCP कानपुर.

Related Articles

Back to top button
Live TV