ग़ाज़ियाबाद : बदमाशो के हौसले किसनकडर बुलंद है इसका अंदाजा मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम रॉड नंबर 3 पर पेट्रोलपंप कर्मियों से 25 लाख की लूट की घटना से लगाया जा सकता है। हथियारों के बल पर फायरिंग करते हुए बदमाशी ने लूट को घटना की हैं। डासना के NH 9 पर स्थित अरिहंत फिलिंग सेंटर के कर्मचारी तीन दिन की बिक्री का कैश गोविंदपुरम के एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही वो गोविंदपुरम में बी- ब्लॉक के पास पहुँचे। तभी 2 बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशो ने बाइक लगाकर बाइक रोक ली और फिर कैश का बैग छीनने लगे।
बैग छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक के बाद एक 3 फायर किए जिसके बाद बदमाश बैग छीन कर फरार हो गए। बैग छीनने के दौरान बैग का तना भी सुपरवाइजर सनी शुक्ला के हाथ मे रह गया। घटना की जानकारी पुलिस को डायल 112 ले जरिये मिली है। मौके पर गाज़ियाबाद के एसएसपी पवन कुमार समेत और एसपी देहात पहुँचे। जिन्होंने मौका मुआयना किया है। एसएसपी ने घटना के सम्बंध में जल्द खुलासे की बात कही हैं।
3 दिन की सेल का था पैसा, लूटेरों ने की थी रेकी।
अरिहंत पेट्रोल पंप पर बतौर सुपरवाइजर तैनात सनी शुक्ला और उसके साथ बाइक चला रहे पप्पू कामत ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार की सेल का पैसा बैंकिंग के लिए जमा कराने निकले थे। लूटेरे पेट्रोल पंप से ही यूनकी रेकी कर रहे थे। सुनसान सड़क पर मौका मिलते ही उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश स्प्लेंडर और अपाचे बाइक पर सवार थे।