रफ्तार के कहर से मासूम समेत 4 लोगों कि मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के आजमगढं में रफ्तार के कहर ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। स्कूटी और अर्टिगा कार कि टक्कर में मसूम समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि 4 लोगों की मौत के साथ 2 महिलाओं समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

उत्तर प्रदेश के आजमगढं में रफ्तार के कहर ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। स्कूटी और अर्टिगा कार कि टक्कर में मसूम समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि 4 लोगों की मौत के साथ 2 महिलाओं समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में जहां मासूम सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अर्टिगा कार पुल से टकराने के बाद कई बार पलटी। जिससे इतनी बड़ी घटना हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

जौनपुर की तरफ जा रही अनियंत्रित अर्टिगा कार ने पहले स्कूटी सवार को टक्कर मारी उसके बाद पुल से टकराकर पलट गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद वह कई बार पलटी। कार में दो महिलाएं दो पुरुष समेत 5 लोग सवार थे, जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी था। स्कूटी सवार एक युवक समेत 4 लोगों की मौत हो गई। दोनों महिलाओं की हालत गंभीर है।

पुलिस गाड़ी के नंबर से शिनाख्त की कोशिश कर रही थी। जिस पर महेंद्र यादव नाम आ रहा था। बताया जा रहा है कि वे शहर कोतवाली क्षेत्र के एकरामपुर के निवासी हैं। वहीं स्कूटी सवार मृतक की शिनाख्त सुशील सरोज निवासी जगदीशपुर थाना बरदह के रूप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी थी वही दोनों गंभीर महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button