पुलिसिया डंडे की तारीफ के बाद तय थे 4 डंडे लेकिन दारोगा ने दे डाली पुलिस चौकी में थर्ड डिग्री

कहावत है कि पुलिस न तो दोस्ती भली, न दुश्मनी. अलीगढ़ में पुलिस के डंडे की तारीफ करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि पुलिस ने उसे पुलिस चौकी में बंद करके थर्ड डिग्री दे डाली. युवक को चमड़े के पट्टे से पीटा गया. उसके साथ इतनी बेरहमी की गयी कि पुलिस के खौफ से उसका मलमूत्र भी कपड़ों में निकल गया. मामला सोशलमीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है.

अलीगढ़ के शिवाला गांव का दिनेश मोमोज खाने के लिए एक रेहड़ी पर रूक गया. वहां कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे. बातों-बातों में उसने पुलिस की तारीफ में कसीदें पढ़ना शुरू कर दिया. सिलसिला और आगे बढ़ा तो उसने पुलिस के डंडे की तारीफ कर दी. लेकिन पुलिसवालों का पारा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया जब दिनेश ने पुलिस की गाडी पर हाथ रख दिया. आरोप है कि पुलिसवाले उसे पीटते हुए पास की शिवाला कलां चौकी ले गये और उसे थर्ड डिग्री दी.

दिनेश के शरीर पर पुलिस की पिटाई के निशान उसका हाल-ए-बया कहने के लिए काफी है. दिनेश का आरोप है कि चौकी इंचार्ज विनोद राणा और अन्य पुलिसवालों ने उसकी डंडों और चमड़े के पट्टे से पिटाई की. उसे इतना पीटा गया कि उसका मलमूत्र कपड़ों में ही निकल गया. दिनेश के चौकी में बंद किये जाने की खबर गांव पहुंची तो कुछ ग्रामीण भी चौकी पहुंच गये.

गांव के प्रतिष्ठित लोगो के कहने पर दिनेश को चौकी से छोड़ दिया गया लेकिन चौकी से निकलते समय दिनेश ठीक से चल नही पा रहा था. पूछने पर उसने ग्रामीणों को बताया कि उसके साथ बेरहमी से पिटाई की गयी. उसे कई घंटे तक पुलिस चौकी में रखकर पीटा गया है. ग्रामीण उसे अस्पताल ले गये और उसका इलाज कराया. दिनेश के पूरे शरीर पर पिटाई के नीले निशान है.

अस्पताल में मेडीकल के दौरान दिनेश की वीडियो अब सोशलमीडिया पर वायरल है. अलीगढ़ के एसपी देहात शुभम पटेल ने दिनेश पर ही आरोप मढ़ते हुए बताया कि घटना के समय दिनेश ने शराब पीकर पुलिसवालों के साथ अभद्रता की है. जहां तक उसे थर्ड डिग्री दिये जाने का आरोप है, इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है.

Report- Mukesh Gupta

Related Articles

Back to top button