
राजस्थान के बूंदी जिले से एक हैरान जनक खबर सामने आ रही है, जहां पर 60 साल के ससुर अपनी 21 साल की बहु के साथ भाग गया। महिला के पति ने अपने ही पिता पर पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। बेटे ने पिता के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता उसकी ही बाइक से उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गए हैं।
पूरी घटना राजस्थान के बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां पीडित के पिता रमेश ने उसकी पत्नी को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन भगा कर ले गए। पीड़ित ने बोला की वो जब उसे पता लगा की उसके पिता उसकी ही पत्नी को भगा ले गए हैं तो वह हैरान हो गया। ये जान कर। उनके साथ एक छोटी बच्ची भी है। उसने अपने पिता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
पति ने कहा, उसने अपनी पत्नी को किसी तरह की तकलीफ नहीं दी थी, उसे हमेशा सभी सुख-सुविधाएं दी जाती थीं। वह उसको खुश रखने के लिए हर कोशिश करता था। लेकिन मेरे पिता उसे धमकाते थे। मैं अपनी पत्नी को समझाता था कि मेरे पिता की आदतें ठीक नहीं हैं, उनसे कम बात किया करे। कुछ दिनों से पीडित को अपनी पत्नी बदली बदली लग रही थी, और उसको समझ नहीं आ रहा था कि इसकी वजह क्या है। लेकिन उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे मेरे पिता के बारे में कुछ नहीं बताया। मैं बहुत परेशानी में हूँ। बदनसीब पति ने कहा कि मैं तभी चैन की सांस लूंगा, जब पुलिस मेरी पत्नी और पिता को ढूँढ निकालेगी।