
शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर बड़ी घोषणा की. उन्होंने पंजाब राज्य में कार्यरत अनियमित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हिंदी में ट्वीट कर कहा,”एक खुशखबरी साझा कर रहा हूं..अध्यापकों को पक्का करने का फैसला अध्यापक दिवस वाले दिन लिया था..वो पूरा हो गया है..लगभग 9 हजार कच्चे अध्यापकों को पक्का करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया..अब बाकियों के लिए काम करेंगे..वादे मुताबक 36 हज़ार को पक्का करेंगे…जो कहते हैं, वो करते हैं..”
एक खुशखबरी साझा कर रहा हूं..अध्यापकों को पक्का करने का फैसला अध्यापक दिवस वाले दिन लिया था..वो पूरा हो गया है..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 7, 2022
लगभग 9 हजार कच्चे अध्यापकों को पक्का करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया..अब बाकियों के लिए काम करेंगे..वादे मुताबक 36 हज़ार को पक्का करेंगे…
जो कहते हैं, वो करते हैं.. https://t.co/oI1nBkO5xE
बीते 6 सितंबर को पंजाब कैबिनेट ने 10 साल की सेवा पूरी कर चुके संविदा, तदर्थ, दैनिक वेतन भोगी और अस्थायी शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने के लिए बनाई गई नीति को मंजूरी दे दी थी. पंजाब की कैबिनेट बैठक के दौरान लगभग 9,000 शिक्षकों को एक विशेष संवर्ग में रखकर उनकी सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया था.
पंजाब सरकार द्वारा इस संबंध में नवनिर्मित नीति के मुताबिक, लाभार्थी कर्मचारी 58 वर्ष की आयु तक सेवा में बने रहेंगे और उन्हें नव-नियुक्त व्यक्ति के रूप में माना जाएगा. बता दें कि पंजाब चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने ये वादा किया था कि राज्य की सत्ता में आते ही वह संविदा और अस्थायी कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करेगी.
बहरहाल, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने संविदा पर कार्यरत 9000 शिक्षकों को नियमित करने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी की नेतृत्व वाली पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.