
पैसे का चक्कर बाबू भैया पैसे का चक्कर… आप सब सोच रहे होंगे कि आखिर खबर की जगह हम ये फिल्मी डायलॉग क्यों मार रहे हैं। तो गुरु मामला ही कुछ ऐसा है। फिल्म हेरा-फेरी का ये डायलॉग उत्तर प्रदेश के बांदा में घटित एक घटना पर सटीक बैठती है। यूँ तो आप लोगों ने पति और पत्नी के बीच छोटी – मोटी बात को लेकर विवाद होने के कई मामले सुने होंगे।मगर आज जो मामला सामने आया है उसने सबको हैरान करके रख दिया है। दरअसल यूपी के बांदा जिले में महज 200 रुपये को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया। विवाद भी ऐसा जिसने पूरे परिवार को जीवन भर न भूलने वाला दर्द दे दिया।
दरअसल, पत्नी अपने घरेलू खर्च को लेकर अपने पति से 200 रुपये मांग रही थी। मगर पति ने आनाकानी करते हुए रुपये नहीं दिए बस फिर क्या था। मोहतरमा ने अपना बैग पैक किया और मायके चली गई। मगर मामला यहीं ख़त्म नहीं हुआ पत्नी के इस कदम से गुस्साए पति ने एक खुजफनक कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया। इस मामले से आक्रोशित पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपने जीवनलीला को समाप्त कर लिया।
ये पूरा मामला बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के इटरा खुर्द का है। जहां का एक निवासी 22 वर्षीय अज्जू ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगाया है। इस बीच उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर गए। मगर हालत स्थिर न होने पर उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। इस पूरे मामले पर उसके परिजनों का कहना है कि अभी दो दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके से ससुराल आई थी, जिसके बाद वो अज्जू से घर के खर्च के लिए 200 रुपये मांग रही थी। मगर अज्जू ने पैसे नहीं दिए, उसके इसी मुद्दे से नाराज होकर पत्नी फिर मायके चली गई। इसी बात के कारण अज्जू ने अपनी जान दे दी।









