UGC-NET EXAM: UGC-NET परीक्षा रद्द अब होगी CBI जांच

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी है। ये परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई थी इसके अगले ही दिन रद्द हो गई। रिपोर्टस के मुताबिक परीक्षा दोबारा आयोजित की जायेगी। हालांकि परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं है।

शिक्षा मंत्रालय नें परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बीच रद्द कर दिया। अब इस पूरे मामले की जांच सीबीआई करेगी।

शिक्षा मंत्रालय नें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया “19 जून, 2024 को यूजीसी को गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आई4सी की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से इस परीक्षा को लेकर कुछ जानकारियां मिलीं। इन जानकारियों से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की सत्यता से संभवतः समझौता हुआ है।”

रिपोर्टस के मुताबिक 18 जून को देश के 317 शहरों के 1205 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में लगभग 9,80,580 अभ्यार्थियों नें हिस्सा लिया था। ये परीक्षा दो पालियों में हुई थी पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच हुई।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा में कुल 11,21,225 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 6,35,587 महिलाएं और 4,85,579 पुरुष शामिल हुए थे।

पूरा वीडियो देखें-

Related Articles

Back to top button