गुरु या गुण्डा? 10वीं की छात्रा से ‘टॉपर बनाऊँगा’ कहकर की दरिंदगी… जब भरी क्लास में ही बेटी ने खोला पाप का पर्दा!

"जब स्कूल जाना बन जाए खतरा... जब गुरु ही बन जाए भेड़िया... तो फिर बच्चे कहाँ जाएँ? ललितपुर की वह 10वीं की छात्रा आज भी सोते में चीख उठती होगी, जिसके साथ उसके ही शिक्षक ने 'टॉपर बनाऊँगा' के झांसे में की अश्लील हरकतें! माँ की आँखों में आँसू और बेटी के चेहरे पर डर... यह कहानी हिला देगी आपकी रूह!

Uttar Pradesh: शिक्षक का गंदा चेहरा सामने आया है, जहाँ एक शिक्षक ने अपने पेशे की मर्यादा को ताक पर रखकर नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कीं। महरौनी कोतवाली क्षेत्र के बड़ोनिया इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक चाली राजा पर 10वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। मामला तब उजागर हुआ जब छात्रा की माँ ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

झूठे वादे और धमकियों का खेल

आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को 90% अंक दिलाने का झांसा देकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। वह उसे स्कूल के बाथरूम में परेशान करता था और घर पर आने के लिए दबाव डालता था। जब मामला सामने आने लगा, तो उसने बोर्ड परीक्षा में फंसाने की धमकी देकर छात्रा और उसके परिवार को डराने की कोशिश की।

माँ की साहसिक पहल, पुलिस ने की कार्रवाई

छात्रा की माँ ने हिम्मत दिखाते हुए सीधे एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

समाज के लिए सवाल

यह घटना एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था और समाज में नैतिक मूल्यों के पतन को उजागर करती है। जिस शिक्षक को समाज में आदर्श माना जाता है, वही अगर ऐसी घिनौनी हरकतें करे, तो यह न सिर्फ शिक्षा बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए स्कूलों में सख्त निगरानी और छात्राओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं?

Related Articles

Back to top button