”25 लाख वोट चुराए गए, सबूत हमारे पास”…राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

25 लाख वोट चुराए गए, सबूत हमारे पास है…हालिया चुनावों में स्पष्ट रूप से वोट चोरी हुई है…

पंचमढ़ी- बिहार चुनाव को लेकर इस वक्त पूरे देश में राजनीति तापमान बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है…..इसी बीच में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशाना खड़े किए थे….

इसी के साथ मध्य प्रदेश में पंचमढ़ी में राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है….राहुल गांधी ने कहा- 25 लाख वोट चुराए गए, सबूत हमारे पास है…हालिया चुनावों में स्पष्ट रूप से वोट चोरी हुई है…

हर 8 वोट में से 1 वोट गायब किया गया है….मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी वोट चोरी हुई….इसी के साथ राहुल गांधी ने आरोप लगाया BJP ,चुनाव आयोग का सिस्टम है… हमारे पास और सबूत हैं, समय आने पर दिखाएंगे…

राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश में असली मुद्दा वोट चोरी है… SIR जैसे सिस्टम इसे छुपाने के लिए बनाए गए…

=

Related Articles

Back to top button