
कोरोना वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज के नए दाम आज सीरम इंस्टिट्यूट ने जारी कर दिये। सीरम इंस्टिट्यूट ने अपनी पी-कॉशन डोज़ के दाम 600 से घटाकर 225 रुपए कर दिये है। वहीं स्वदेशी वैक्सीन कंपनी भारत बायोटेक ने भी अपनी प्री-कॉशन डोज़ के दाम 1200 से घटकर 225 रुपए कर दिये है।
आपको बता दे कि केन्द्र सरकार ने कोरोना की बूस्टर डोज के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. 10 अप्रैल से पूरे देश के 18 साल और उससे बड़ी उम्र के लोग बूस्टर डोज ले सकेगें. लेकिन इस बार कोरोना की बूस्टर डोज के लिए भुगतान का प्रावधान किया गया है. केवल निजी अस्पतालों पर पैसे देकर ही यह बूस्टर डोज ली जा सकेगी।
कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन का बढ़-चढ़कर प्रचार करने वाली केन्द्र सरकार ने इस बार वैक्सीनेशन अभियान से फ्री-सेवा को दूर कर दिया है. केन्द्र सरकार ने कोरोना की बूस्टर डोज का वयस्कों के लिए इंतजाम किया है।









