
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों मे बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2685 नए केस सामने आये है। बता दें कि ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के मामले तीन हजार से कम आए हैं। वही, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 33 मौते हुई है। वही, 2,158 ठीक हुए है।
देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 16308 है। देश में कोरोना से अब तक कुल 4,26,09,335 लोग ठीक हुए है। देश में कोरोना से अब तक कुल 524572 मौत हुई है। वही, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.75%है। एक्टिव केस 0.04%, दैनिक संक्रमण दर 0.60% हुई।









