Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने की अपने विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

रुद्रपुर. स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत आज रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग का निरीक्षण कर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक की।

रुद्रपुर. स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत आज रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग का निरीक्षण कर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे फर्जी हॉस्पिटल और फर्जी मेडिकल पर छापेमारी कर उन्हे बंद करने के निर्देश दिया। उन्होंने 2 साल के भीतर मेडिकल कॉलेज का काम पूरा करके शुरू करने की बात भी कही।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य के अफसरों को चेताया कि डीएम के साथ हर सप्ताह बैठक कर प्रगति रिपोर्ट बताएं। इसके साथ ही उन्होंने जिले भर में संसाधनों की कमी की जानकारी ली और उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। कहा, 20 दिन के भीतर एएनएम, 50 दिन के भीतर नर्सों की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल से दवाएं 3 दिन की न देकर 7 दिन की दी जाएं, ताकि मरीजों को बार बार चक्कर न लगाने पड़े। जिसके बाद उन्होंने सहकारिता विभाग की समीक्षा की गई। मंत्री द्वारा सहकारी बैंक शाखाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की घाटे में चल रहे जनपद के चार शाखाओं को शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा की जनपद में पांच लाख खातों का टारगेट करना होगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की अब विभाग जनपद में धान और गेहूं की खरीद नही करेगा।

Related Articles

Back to top button