Corona: पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत के पार, 24 घंटे में देश में 14,830  नए संक्रमित, 36 की मौत

कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर सभी की परेशानी का कारण बना हुआ है। केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर सभी की परेशानी का कारण बना हुआ है। केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 14 दिनों मे पॉजिटिविटी रेट दोगुने से भी अधिक होकर 7 प्रतिशत को पार कर गई है। WHO  के अनुसार 5 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट देश के लिए चिंता की बात है।

कल की तुलना में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में 14,830 नए आज कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 18,159 मरीज ठीक हुए। बीते 24 घंटे में 36 संक्रमितों की मौत हो गई। देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1,47,512 है।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 202.5  करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में 30,42,476 टीके लगाए गए हैं। टीकाकरण अभियान मे भी लोग अब असावधानी बरत रहे हैं, जिसको इस बात से समझा जा सकता है कि 69 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगवाए हुए 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन इनमें से करीब 90% ने अब तक बूस्टर नहीं लगवाई है।

Related Articles

Back to top button