कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पुरी दुनियां दहशत में है। वही भारत मे भी ओमिक्रॉन के कई मामले सामने आ चुके है। जिस कारण देश में सख्ती बरती जा रही है। लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है। कई राज्यों ने तो संपूर्ण टीकाकरण को अनिवार्य भी कर दिया है। इस बीच एक राहत खबर यह आई है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज में सुधार देखने को मिल रहा है। डॉक्टर को उम्मीद है कि मरीज को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए है जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में 8,439 मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 9,525 लोग स्वस्थ भी हो गए।
बता दें ओमिक्रॉन वैरिएंट में 50 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं। तक कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट माने जा रहे डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में भी 30 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं। इतने अधिक म्यूटेशन ही ओमिक्रॉन को डेल्टा की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बनाते हैं।
चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञों और बड़े डॉक्टर्स का मानना है कि यह वैरिएंट लोगों के इम्यून सिस्टम को और सुदृढ़ बनाएगा और इससे पूर्व संक्रमण या टीकों के माध्यम से उत्पन्न प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से बचने हेतु प्रतिरक्षा क्षमता को और अधिक विकसित करेगा भी। तमाम विषेशज्ञों का यह भी मानना है कि COVID-19 के इस वैरिएंट का समय रहते पता चल जाना इसके व्यापक प्रसार को नियंत्रित करने की कुंजी है।