चंदौली; डीएसपी अनिरुद्ध सिंह का क्रूर चेहरा आया सामने, असहाय बुजुर्ग को मारा थप्पड़, जमकर दीं गालियां

सोशल मीडिया पर खुद को हीरो साबित करने वाले डीएसपी अनिरुद्ध सिंह का क्रूर चेहरा सामने आया है. वर्दी के अहंकार में चूर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने एक असहाय बुजुर्ग व्यक्ति को जमकर थप्पड़ मारे और गालियां दीं.

चंदौली; सोशल मीडिया पर खुद को हीरो साबित करने वाले डीएसपी अनिरुद्ध सिंह का क्रूर चेहरा सामने आया है. पुलिसिया मद में चूर डीएसपी साहब सभी मर्यादाएं भूल गए. वो भूल गए कि सीएम योगी व पुलिस विभाग के आलाधिकारी आमजन से मित्रवत व्यवहार करने की बात कहते हैं. वर्दी के अहंकार में चूर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को जमकर थप्पड़ मारा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरव हो रहा है. डीएसपी का विलेन रूप देखकर लोग नागाजगी व्यक्त कर रहे हैं,और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कई पुलिस वालों ने एक असहाय बुजुर्ग को दबोच रखा है. तभी गाली देते हुए क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह उस बुजुर्ग को पीट रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि अनिरुद्ध के खिलाफ एसपी चंदौली से लेकर डीजीपी तक अभी किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा पर ताने मार रहे हैं कि क्रूर डीएसपी पर एक्शन कब होगा. लोग कह रहे हैं कि क्या कार्यवाहक डीजीपी इस वीडियो को संज्ञान में लेंगे?

Related Articles

Back to top button