चुनाव से पहले बड़ी संख्या में तबादले, बदल जाएंगे 3 वर्ष से ज्यादा तैनाती वाले अधिकारी!

इन अफ़सरों में सबसे ज़्यादा संख्या एडिशनल SP व डिप्टी SP की है। 60 से ज़्यादा डिप्टी SP ऐसे है जो तीन साल या इससे ज़्यादा समय से तैनात हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले कई पुलिस अधिकारी को इधर से उधर किए जाने की योजना बन रही है। लोकसभा चुनाव के पहले उन अफ़सरों का डाटा निकालना शुरू हो गया है जो फ़ील्ड पोस्टिंग में 3 साल से या ज़्यादा समय से तैनात हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले कई पुलिस अधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे। 100 से ज़्यादा पुलिस अफ़सर के तबादले होने लगभग तय मानें जा रहे हैं। इन अफ़सरों में सबसे ज़्यादा संख्या एडिशनल SP व डिप्टी SP की है। 60 से ज़्यादा डिप्टी SP ऐसे हैं जिन्होंने एक ज़िले में तीन साल या इससे ज़्यादा समय से तैनात हैं।

प्रदेश के तीन दर्जन से ज़्यादा ज़िलों में 40 एडिशनल SP का हटाया जाना तय माना जा रहा है। ADG और SP स्तर के अधिकारी ऐसे हैं जो इस दायरे में आ रहे हैं। ADG स्तर के अफ़सरों में ADG ज़ोन गोरखपुर अखिल कुमार के 3 साल पूरे होने जा रहे लोकसभा चुनाव के पहले इनको बदलना लगभग तय है, अलीगढ़ के SSP कलानिधि नैथानी के भी 2024 में तीन साल पूरे हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV