कार पार्किंग के विवाद में ईंट सिर पर मारकर की युवक की हत्या, हमले का वीडियो हुआ वायरल।

ग़ाज़ियाबाद : रेस्टॉरेंट के बाहर कार पार्किंग के विवाद में एक युवक की ईंट से सिर पर वारकर हत्या कर दी गयी। हत्या करने की लाइव वीडियो सामने आई है। जिसमे जमीन पर गिरे हुए युवक पर एक शख्स ईंट से हमला करते हुए दिखाई दे रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके की हैं। पुलिस ने मृतक अरुण के पिता की शिकायत पर मृतक के दो दोस्तों समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। घटनाक्रम के मुताबिक 25 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे जावली का रहने वाला अरुण अपने पत्नी को भाई दूज के लिए मोहन नगर तक अपनी सेंट्रो कार से छोड़ने गया था वापसी के दौरान उसके दो दोस्त उसे साथ मिल गए जिसके बाद उन्होंने तुलसी निकेतन क्षेत्र के होब्स किचन के पास अपनी कार पार्क कर दी। वही दूसरी कार भी पार्क करने को लेकर अरुण का दूसरे युवकों के साथ विबाद के बाद झगड़ा हो गया। जिसमें अरुण को पीटकर जमीन पर गिरा दिया और फिर उसके सिर पर ईंट से वारकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। अरुण के दोस्तो ने इसकी सूचना अरुण के परिजनों को सी जिज़के बाद मौके पर पहुंच घायल को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने इस संबंध में हत्या और कार में तोड़फोड़ करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं।

जिन दोस्तो ने दी परिजनों को सूचना, उन पर ही दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा।
टीला मोड़ थाने के जावली गांव के रहने वाले मृतक अरुण के पिता कुँवरपाल दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा हैं। कुँवरपाल की लिखित शिकायत पर अरुण के दो दोस्त दीपक और संजय रावत समेत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया हैं। FIR के मुताबिक अरुण के दोस्त घटना के वक्त उसकी गाड़ी में मौजूद थे। उन्होंने ही अरुण के झगड़े और उसके लहूलुहान हालत में होने की जानकारी अरुण के चचेरे भाई को फोन पर दी। मौके पर पहुचने पर दोनो दोस्त भाग निकले थे। लिहाजा इस हत्याकांड में दोस्तो के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई हैं।

Gyanendra kumar singh / SP city II, Ghaziabad.

पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में लगाई 5 टीमें।
टीला मोड थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के खुलासे के लिए FIR दर्ज करते ही पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। एसपी सिटी की द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अरुण और दूसरे लड़कों के बीच रेस्टोरेंट के बाहर कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था अरुण नशे की हालत में था उसके दोस्त भी उसके साथ थे लेकिन मारपीट के दौरान दोस्त उसे छोड़कर भाग निकले। कंवरपाल की शिकायत पर FIR दर्ज हुई है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आई है। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button