UKSSSC पेपर लीक को लेकर आप नें सरकार पर बोला हमला, आन्दोलन करने की भी चेतावनी

उत्तराखंड में यूकेएसएससी पेपर लीक मामला शांत होने का नाम ले रहा है. इस मामले में अभी तक कुल 29 लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है. पेपर लीक मामले की गांठ पड़ोसी राज्यों तक जुड़ी हुई है. एसटीएफ को इसके जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हल्द्वानी : उत्तराखंड में यूकेएसएससी पेपर लीक मामला शांत होने का नाम ले रहा है. इस मामले में अभी तक कुल 29 लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है. पेपर लीक मामले की गांठ पड़ोसी राज्यों तक जुड़ी हुई है. एसटीएफ को इसके जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. पेपर लीक मामले की जांच सीबाआई से करानें की मांग की जा रही है.
प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार पर UKSSSC पेपर लीक मामले पर सीधा बोला.

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार नें कहा कि इस भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होनें कहा कि हाकिम सिंह सत्ता में बैठे लोगों का केवल एक कर्मचारी है. जबकि इसमें कई बड़े मगरमच्छ और पकड़े जाने हैं. इसलिए इस मामले की जांच एसटीएफ से नही, सीबीआई की जांच होनी चाहिए. इसी के साथ उन्होनें कहा कि प्रदेश के सीएम को नैतिकताके आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है और भर्ती घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने जा रही है.

आपको बता दें कि प्रदेश में अधिनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. प्रदेश सरकार का कहना है मामले की की निष्पक्ष जांच की जा रही है. पूरे मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्सा नही जाएगा.

Related Articles

Back to top button