अब्बास अंंसारी की पत्नी निकहत अंसारी की रिमांड का अंतिम दिन, एसआईटी और एसटीएफ ने दूसरे दिन की 8 घंटे पूछताछ

अब्बास अंंसारी की पत्नी निखहत अंसारी और उसके चालक से एसआईटी, एसटीएफ की लगातार पूछताछ जारी है। दूसरे दिन 8 घण्टे तक पूंछतांछ चली।

अब्बास अंंसारी की पत्नी निखहत अंसारी और उसके चालक से एसआईटी, एसटीएफ की लगातार पूछताछ जारी है। दूसरे दिन 8 घण्टे तक पूंछतांछ चली। एसआईटी, एसटीएफ टीमो ने विदेशी नम्बरो के सम्बंध में भी पूंछतांछ की। जांच टीमो ने अब्बास को जेल से निकालने के सीक्रेट प्लान के सम्बन्ध में की पूंछतांछ की।

निकहत अंसारी जेल प्रशासन की मिली भगत से बिना ऑफिसियल रिकार्ड के अब्बास अंसारी से लगातार मिल रही थी। DM और SP को भनक लगने पर गोपनीय रूप से जेल में कल छापा मारा था। जेल अधीक्षक के ऑफिस के बगल वाले रूम में मिले अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी पाए गए थे। जिसके बाद जांच की गई। जांच में पाया गया कि निकहत अंसारी के मिलाई की सरकारी कागजो में एंट्री नही थी।

निकहत अंसारी के पास मोबाइ फोन और विदेशी मुद्रा सहित जेवलरी और पैसे बरामद हुए थे। जिसके बाद निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था। निखत को दूसरे दिन पूंछतांछ के दौरान बुखार आ गया। पुलिस लाइन में मौजूद स्वास्थ्य टीम द्वारा निखत का तत्काल इलाज किया गया। निखत का रिमांड का आज अंतिम दिन है। पुलिस लाइन चित्रकूट में कड़ी सुरक्षा की बीच निखत और ड्राइवर नियाज से पूंछतांछ की जा रही है।

चित्रकूट जेल में गैरकानूनी ढंग से निकहत पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करते हुए पकड़े जाने पर विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है। अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा और भारी पुलिस बल के बीच चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया।

इस मामले में जिला कारागार चित्रकूट में निरुद्ध अब्बास अंसारी की मुलाक़ात से संबंधित प्रकरण में पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार द्वारा DIG जेल प्रयागराज परिक्षेत्र शैलेन्द्र मैत्रेय की रिपोर्ट के आधार पर ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर बेहद कठोर कार्रवाई की गई। जिला कारागार चित्रकूट के जेल अधीक्षक अशोक सागर को निलंबित कर दिया गया है विभागीय जांच हेतु भी शासन को पत्र भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button