
रामपुर. रामपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली हार पर सपा नेता आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम का दर्द छलका है। अब्दुल्ला आजम ने हार पर कहा कि बड़ा बदनसीब हूं एक सच को सच साबित नहीं कर सका। झूठ जीत गया। बता दें, रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा को हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की थी।
आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने गुरुवार को रामपुर उपचुनाव में मिली हार पर ट्वीट कर लिखा है कि बड़ा बदनसीब हूं, एक सच को सच साबित नहीं कर सका। मेरा सच कमजोर था हार गया, झूठ ताकतवर था इसलिए जीत गया। रामपुर उपचुनाव में हार के बाद पहली बार अब्दुल्ला आजम ने भावुक ट्वीट किया है।
बता दें, कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को करीब 33 हजार वोटों से हरा दिया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर प्रशासन के दुरुप्रयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि रामपुर में लोगों को वोट डालने से रोका गया है। रामपुर में वोटिंग प्रतिशत कम होने पर चुनाव आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग भी की थी।