कालेज में दिनदहाड़े हत्या करने वाला अभिषेक कालेज में चलाता था गुंडागर्दी का गैंग, यूपी पुलिस के सिपाही का बेटा है

मेरठ के एमआईईटी कालेज में दिनदहाड़े इंजीनियरिंग छात्र निखिल तोमर की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 4 छात्रों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. मुख्यारोपी अभिषेक शर्मा कालेज में 20-25 छात्रों के साथ अपना गैंग चलाता था. यह गैंग किसी भी लड़की को छेड़ता था और किसी भी छात्र को पीट देता था लेकिन कालेज प्रशासन से लेकर पुलिस तक अभिषेक शर्मा के रसूख बोलते थे. अभिषेक शर्मा यूपी पुलिस के सिपाही का बेटा है.

एमआईईटी कालेज में इंजीनियरिंग कर रहा अभिषेक असल में अपराधी बन चुका था लेकिन पुलिस से लेकर कालेज प्रशासन तक उसकी दबंगई के चलते उसे नजरअंदाज करते थे. पुलिस ने अब तक हत्यारोपी अभिषेक का जो बैकग्राउंड खंगाला है उसके मुताबिक अभिषेक 20 से 25 छात्रों के एक गुट का लीडर था. जो अभिषेक के गैंग में रहते थे उसकी कालेज में तूती बोलती थी.

अभिषेक की दबंगई कालेज में धड़ल्ले से चल रही थी. उसकी वजह यह थी कि उसके पिता अशोक शर्मा यूपी पुलिस के सिपाही है और उनकी पोस्टिंग मेरठ से सटे हापुड़ में है. अशोक शर्मा के रेफरेंस से अभिषेक सुभारती पुलिस चौकी पर तैनात कई पुलिसवालों को चहेता था. उसकी दबंगई कायम करवाने के लिए उसे चौकी पुलिस का संरक्षण प्राप्त था. पुलिसवाले का बेटा होने के चलते कालेज प्रबंधन भी उसके सामने नही बोलता था.

पुलिस जांच के मुताबिक अभिषेक का गैंग कालेज में प्रभावी था. उसके खिलाफ बोलने की किसी की हिम्मत नही थी. इस गैंग में शामिल छात्र अपनी गुंडागर्दी के बूते किसी भी लड़की को छेड़ते थे. कालेज में पढ़ने वाले कपल्स को भी पीट देते थे. निखिल तौमर ने इस गैंग के खिलाफ आवाज बुलंद की. जब इस गैंग के एक सदस्य ने निखिल के दोस्त को उसकी गर्लफ्रैंड के सामने पीटा तो निखिल ने उसका जबाब थप्पड़ से दिया था.

निखिल और अभिषेक गैंग की अदावत की जानकारी कालेज प्रबंधन को थी लेकिन सब अभिषेक के रसूख के सामने मुंह बंद किये रहे. वह जानते थे कि पुलिस तक अभिषेक के पक्ष में है. वह इस मामले को मामूली समझ रहे थे लेकिन अभिषेक के गैंग ने निखिल की हत्या की साजिश रच ली. इस साजिश को बाकायदा अंजाम तक पहुंचाया गया.

पुलिस इसे अब संगठित अपराध मानकर चल रही है. जांच में आये तथ्यों के आधार पर अभिषेक शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर की धारा में भी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. पुलिस हत्याकांड में शामिल आरोपी आदर्श की तलाश कर रही है. आदर्श वही छात्र है जिसे निखिल ने थप्पड़ मारा था.

Related Articles

Back to top button